कांग्रेस-बीजेपी के बाद राजस्थान में आप करेगी चुनावी शंखनाद, रैली को संबोधित करेंगे में सीएम केजरीवाल और मान

कांग्रेस-बीजेपी के बाद राजस्थान में आप करेगी चुनावी शंखनाद, रैली को संबोधित करेंगे में सीएम केजरीवाल और मान

श्रीगंगानगर। राजस्थान में चुनावी साल शुरू होने के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी भी सक्रिय हो गई है। रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राजस्थान के श्रीगंगानगर में रैली को संबोधित करेंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान पालीवाल ने प्रदेश की कांग्रेस और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। पालीवाल ने कहा कि केजरीवाल की रैली से बीजेपी और कांग्रेस घबराई हुई हैं। क्यों कि दोनों दलों के नेताओं को पता है। इस बार राजस्थान की जनता विधानसभा चुनाव में आप पार्टी को आशीर्वाद देगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों के ही विधायकों ने 5 साल तक जनता के लिए कोई काम नहीं किया। अब चुनावी साल में जूठे वादे कर फिर से सत्ता में आने की कोशिश में जुटे है। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत को भी ये एहसास हो गया है कि अब उनकी सरकार नहीं बनने वाली। क्योंकि राजस्थान में पिछले 5 पांच साल में कांग्रेस विधायकों ने सिर्फ अपनी जेब भरने का काम किया है। वहीं गहलोत और पायलट विवाद से भी राजस्थान की जनता को परेशान होना पड़ा है। जबकि दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की अंदरूनी लड़ाई जगजाहिर हो चुकी है जहां कुर्सी के लिए नेता आपस में ही लड़ने में मशगूल है ऐसे में राजस्थान की जनता इस बार आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत से सत्ता में लाएगी। जिसके बाद राजस्थान में भी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर सुशासन वाली सरकार होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |