[t4b-ticker]

आजू-गूजा 2.0 : दूसरे दिन बच्चों की उमड़ी भारी भीड़, मस्ती और उत्साह से सराबोर रहा आयोजन, रविवार को होंगे ये आयोजन

बीकानेर चिल्ड्रन फेस्टिवल- ”आजू-गूजा 2.0” : दूसरे दिन बच्चों की उमड़ी भारी भीड़, मस्ती और उत्साह से सराबोर रहा आयोजन

फेस्टिवल के दूसरे दिन 25 हजार से ज्यादा बच्चों की दर्ज की गई एंट्री

रविवार को भी टिडली पिडली मंच और कॉन्शियस कॉर्नर पर होगी विभिन्न गतिविधियां

80 से ज्यादा गतिविधियां बच्चों को कर रही है खूब आकर्षित

डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में 16 से 18 जनवरी तक चलेगा चिल्ड्रन फेस्टिवल

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा समय, 3 से 14 साल तक के बच्चे ले रहे हैं हिस्सा

बीकानेर चिल्ड्रन फेस्टिवल- ”आजू गूजा’ है जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि का नवाचार

बीकानेर, 17 जनवरी। डॉ करणी सिंह स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय ” बीकानेर चिल्ड्रन फेस्टिवल-आजू गूजा 2.0” में शनिवार को दूसरे दिन बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। रंग-बिरंगे माहौल, खेलों, रचनात्मक गतिविधियों और मनोरंजक कार्यक्रमों के बीच बच्चों ने जमकर मस्ती की। नगर निगम कमिश्नर श्री मयंक मनीष ने बताया कि फेस्टिवल के दूसरे दिन करीब 25 हजार बच्चों की एंट्री दर्ज की गई, जिससे आयोजन स्थल बच्चों की चहचहाहट और उल्लास से गूंज उठा।

फेस्टिवल में बच्चों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग, विज्ञान एवं नवाचार आधारित स्टॉल, कठपुतली शो, मैजिक शो, फन गेम्स और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। बच्चों के साथ आए अभिभावकों ने भी आयोजन की सराहना करते हुए इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास और रचनात्मकता को बढ़ावा देने वाला बताया।

विशेष ट्रैफिक पार्क में बच्चों को दे रहे विभिन्न यातायात संकेतों की जानकारी
निगम कमिश्नर श्री मयंक ने बताया कि फेस्टिवल में परिवहन विभाग द्वारा एक विशेष ट्रैफिक पार्क विकसित किया गया है। इस पार्क में सड़क, ट्रैफिक सिग्नल एवं विभिन्न यातायात संकेतों की आकर्षक संरचना बनाई गई है। बच्चों की यातायात नियमों की समझ बढ़ाने हेतु ट्रैफिक संकेतों पर आधारित एक रोचक पजल गेम भी रखा गया है, जिसमें सफल बच्चों को आटीओ टीम द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है। यह पहल बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।

नगर निगम कमिश्नर श्री मयंक मनीष ने बताया कि बीकानेर चिल्ड्रन फेस्टिवल-आजू गूजा” जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि का नवाचार है। इस नवाचार का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खुशी, कल्पनाशीलता, सीख और मनोरंजन का खुला मंच उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में रविवार को भी बच्चों के लिए और अधिक रोचक, शिक्षाप्रद एवं मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिससे यह आयोजन बच्चों की यादों में लंबे समय तक बना रहे।

रविवार को टिडली पिडली मंच पर आयोजित होने वाली गतिविधियां
नगर निगम कमिश्नर श्री मयंक मनीष ने बताया किरविवार को टिडली पिडली मंच पर सुबह 11 से 12 बजे चैक-इन रखा गया है। दोपहर 12 से 1 बजे तक माइम-माइम, 1 से 2 बजे तक स्टोरी टैलिंग कब, क्यों, कैसे, कहां?, 2 से 3 बजे तक धारावी ड्रीम्स प्ले, 3 से शाम 4 बजे तक लोककथा-चांद का कुरता, शाम 4 से 5 बजे तक ड्रम सर्कल की परफॉर्मेंस होंगी।

रविवार को कॉन्शियस कॉर्नर में आयोजित होने वाली गतिविधियां
निगम कमिश्नर ने बताया कि रविवार को कॉन्शियस कॉर्नर में सुबह 11 से 12 बजे तक ड्रम डीजे, दोपहर 1 से 2 जंगल में उजाला ( ए म्यूजिकल स्टोरी विद गिटार), 2 से 3 साथ लिखेंगे तो सीखेंगे ( परिजनों के साथ स्टोरी राइटिंग और क्रिएटिविटी पर चर्चा) और 3-4 सॉंग राइटिंग पर वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।

नगर निगम कमिश्नर श्री मयंक मनीष ने बताया कि जिले में दूसरी बार आयोजित हो रहे बीकानेर चिल़्ड्रन फेस्टिवल- आजू गूजा 2.0 का आयोजन डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में 16 से 18 जनवरी तक किया जा रहा है। फेस्टिवल का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रखा गया है। फेस्टिवल में 3 से 14 साल तक के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। 80 से ज़्यादा गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों के परिजन बच्चों के साथ आ सकेंगे। केवल परिजनों का मेले में प्रवेश वर्जित है।

बड़ी संख्या में देशभर से आएं हैं कलाकार
बीडीए कमिश्नर श्रीमती अपर्णा गुप्ता ने बताया कि इस अनूठे फेस्टिवल में बच्चों के लिए देश भर से थिएटर, चित्रकला, माइम, पॉटरी मेकिंग, ऑरिगेमी, मैजिक शाे, जायंट पपेट, म्यूजिक एवं नृत्य के अलावा बड़ी संख्या कलाकार बीकानेर आएं हैं। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में लाइव थिएटर परफॉर्मेंस, ग्रैफिटी वर्कशॉप, बीटबॉक्स जैम सेशन, ख्यातनाम कठपुतली कलाकार संध्या की टीम बच्चों के लिए कहानी, हास्य और भावनाओं से भरी कठपुतलियों का प्रदर्शन कर रही है।

प्लास्टिक मैनेजमेंट,वेट वेस्ट और ड्राई वेस्ट,फूड वेस्ट कंट्रोल की होगी गतिविधियां
बीडीए कमिश्नर श्रीमती अपर्णा गुप्ता ने बताया कि फेस्टिवल में बच्चों को प्लास्टिक मैनेजमेंट,वेट वेस्ट और ड्राई वेस्ट,फूड वेस्ट कंट्रोल सहित कई गतिविधियां से भी रूबरू करवाया जाएगा। साथ ही बच्चों के पढ़ने के लिए रीडिंग कार्नर भी बनाया गया है। फेस्टिवल में पहली बार पतंगबाजी का जुनून भी देखने को मिल रहा है। ज्योइंट पतंगें बच्चों को खूब लुभा रही हैं। फेस्टिवल में बीकानेर में पहली बार दिल्ली से आई 15 से 17 फीट ऊंची विशेष जायंट पपेट खूब ध्यान आकर्षित कर रही है। जो पूरे मैदान में घूमती नजर आती है और दूर से ही अपनी ओर सभी का ध्यान खींच रही है।

Join Whatsapp