आइपीएस ममता बिश्नोई के भाई के मौत का हुआ खुलासा




बीकानेर। आइपीएस ममता राहुल बिश्नोई के छोटे भाई सुनील बिश्नोई की गोली लगने से मौत के मामले में खुलासा हो गया। मृतक के मामा डॉ. जरनैल सिंह ने बताया कि सुनील ने खुदकुशी की नियत से गोली नहीं मारी बल्कि अपनी सर्विस रिवाल्लर की सफाई करते समय दुर्घटनावश गोली चलने से उसकी मौत हो गई। नयाशहर पुलिस ने इस संबंध में मृब रिपोर्ट दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।



