आइजीएनपी की वितरिका टूटी, गांवों में भरा पानी, मचा हड़कंप





अनूपगढ़। इंदिरा गांधी नहर परियोजना की सूरतगढ़ शाखा की एलएसएम वितरिका में गांव बांडा कालोनी के पास गुरुवार शाम लगभग 7 बजे कटाव आ गया। इससे लगभग 75 बीघा भूमि जलमग्न हो गई। उपखंड अधिकारी पवन कुमार, गिरदावर रामकुमार लदोइया,सिंचाई विभाग के अधिकारियों तथा पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर मेघवाल की देखरेख ग्रामीणों की ओर से कटाव के स्थान के पटड़े को पक्का करने के प्रयास कर रहे थे। सरपंच बलजिंद्र सिंह जोसन ने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हेंंसूचना दी कि गांव बांड़ा कालोनी के पास नहर टूट गई है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि नहर का पटड़ा कमजोर होने के कारण एलएसएम वितरिका की आरडी संख्या 2 के पास पटडे में 5 फीट का कटाव आ गया था। कटाव आने पर गुरुद्वारे में मुनियादी करवाई गई, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। नहर टूटने की सूचना पर जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्ष कृष्ण जालंधरा,प्रीतम सिंह,तेजा ङ्क्षसह सहित अन्य लोगों ने प्रशासन तथा ङ्क्षसचाई विभाग को दी। सूचना पर उपखंड़ अधिकारी पवन कुमार ने तुरंत मौके पर पहुंच कर जेसीबी की व्यवस्था करवाई। इस दौरान कटाव बढकऱ 40 फीट तक पहुंच गया। नहर का पानी गांव बांड़ा कालोनी के घरों की ओर बढऩे लगा तो एक बारगी अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत कर फट्टों व मिट्टी से भरे थैलों की व्यवस्था कर पानी के बहाव को रोका। सूचना पर ङ्क्षसचाई विभाग के सहायक अभियंता सांवरमल मीणा तथा कनिष्ठ अभियंता भैराराम गोदारा भी मौके पर पहुंचे। इनके मौके पर पहुंचने से पूर्व ही एक बार कटाव के स्थान को अस्थाई रूप से भर दिया था। नहर में क्षमता अनुरुप पानी चलने के कारण थोड़ी आगे से पटड़े की मिट्टी धंस गई। जिससे ग्रामीणों को दुबारा प्रयास करने पड़े। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद एक बार फिर कटाव के स्थान को अस्थाई तौर पर भर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक कटाव को पाटने का कार्य जारी था।

