आगे चोर पिछे पुलिस फिर भी मोटरसाइकिल चोरी






बीकानेर। वाहन चोर पुलिस की पकड़ से दूर होते जा रहे है कई बार पुलिस चोर को पकडऩे की जुगत करती है तब तक वो एक ओर कारनामा कर देता है तभी तो कहते है आगे चोर पीछे पुलिस फिर भी शहर के अस्पतालों व मंदिरों व मुख्य बाजारों से वाहन चोरी होते रहते है और चोर पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा है। जो भी चोर पकड़े गये है वो सभी बीकानेर के आस पास के गांवों से आकर वाहन को चोरी कर गांव में ले जाकर कम रुपये में आगे बेच देते है। जबकि पुलिस चोरों को पकडऩे के लिए शहर में तलाश करती रहती है। ग्रामीण पुलिस अपने क्षेत्र में कभी वाहनों की चैकिंग नहीं करती है कि हमारे क्षेत्र में जो वाहन चल रहे है वो सभी मालिक के खुद के ही या कोई वाहन चोरी का तो नही है। पुलिस की लापरवाही के कारण चोर ग्रामीण क्षेत्र से आकर वाहन चोरी करके वापस गांव में चले जाते है। ऐसा ही एक मामला नयाशहर थाना क्षेत्र में मुक्ता प्रसाद निवासी पंकज तंवर ने दर्ज करवाया कि वह सेटेलाईट अस्पताल गया था जब वह अस्पताल के अंदर से बाहर आया तो उसकी मोटरसाइकिल मौके पर नहीं मिली। पंकज ने काफी देर तक इधर- उधर पूछताछ की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अखिर में उसने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


