आग से ओबीसी ब्रांच पूरी खाक, शॉर्ट सर्किट से लगी आग





बीकानेर। लूणकरणसर स्थित ऑरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स की ब्रांच में सोमवार को आग लग गई। आग से ब्रांच खाक हो गई। वहां रखा सारा सामान खाक हो गया। आग से बड़ा नुकसान हुआ है। आग के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। सुबह आठ बजे ऑरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स की ब्रांच के पास स्थित करणी धर्मकांटे में लोगों ने बैंक से धुआं उठता देखा। उन्होंने आस-पास के लोगों को इस बारे में बताया जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। आग देखकर आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्र हो गए। थोड़ी देर में पुलिस वहां पहुंच गई तथा दमकल को बुलाया गया।
एटीएम में रखी राशि बचाई
हादसे का पता चलते ही बैंक कर्मचारी वहां पहुंच गए। बैंक की ब्रांच के पास ही बैंक का एटीएम भी है। वहां आग नहीं पकड़ी। वहीं बैंककर्मियों ने एटीएम में रखी राशि निकाल ली। हालांकि ब्रांच में कितना पैसा रखा था इसका अभी पता नहीं चला है।
रात से ही लगी थी आग
आग लगने के कारणों का अभी नहीं चला है लेकिन शुरूआती जांच में माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से रात में ही लगी है। ब्रांच बंद होने के कारण इसका पता नहीं चल पाया और सुबह इसने विकराल रूप धारण कर लिया। आग से वहां रखे कंप्यूटर, फर्नीचर, पंखे जल गए। आग से कितना नुकसान हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है।


