आग लगने से दो जने बुरी तरह झुलसे

आग लगने से दो जने बुरी तरह झुलसे

बीकानेर। जिले के बज्जू कस्बे से बीकानेर की ओर जाने वाली सड़क पर तेजपुरा के पेट्रोल पंप के पास शनिवार को एक ढाबे में आग लग गई। आग से दो युवक झुलस गए। उन्हें बीकानेर रेफर किया गया। कस्बे से दो किमी बाहर तेजपुरा में पेट्रोल पंप के पास जयदयाल शर्मा की ढाबे में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही क्षण में ढाबे में रखे दो गैस सिलेंडर को आगोश में ले लिया। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई।युवक श्रवण मांझू व अन्य ने आग लगे सिलेंडरों को दूर फेंका व गीला कपड़ा डाल दिया। इससे पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा होने से टल गया। आग से ढाबे का छप्पर सहित सारा सामान स्वाह हो गया। घटना के दौरान श्रवणसिंह राजपूत छतरगढ़ व भागीचन्द ब्राह्मण भोजूसर आग की चपेट में आने से झुलस गए। उन्हें बज्जू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |