शहर के इस मार्केट में लगी आग,मची अफरा तफरी






- बीकानेर। शहर के व्यस्तम खजांची मार्केट में रविवार दोपहर आग लगने से एक बारगी हडकम्प मच गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गई। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नही हुई। आग को समय रहते स्थानीय दुकानदारों ने अग्निशमन यंत्र काबू पा लिया। लेकिन आग के चलते मार्केट में धुआं ही धुआं हो गया, जिससे दुकानदारों व ग्राहकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर बड़ी संख्या में दुकानदार इक्कठे हो गए। दुकानदारों ने तुरंत इसकी सूचना विद्युतकर्मियों को दी। मौके पर पहुंचे विद्युत कर्मचारियों ने बिजली कनेक्शन काट दिया।। गौरतलब रहे कि खजांची मार्केट में शॉर्ट-सर्किट के कारण अनेक बार आग जैसी घटनाएं हो चुकी है।


