
आईटीआइ कॉलेज प्राचार्य रिश्वत लेते पकड़ा





बीकानेर।जिले के खाजूवाला क्षेत्र में आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य मंगलवार को एक हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगों हाथों पकड़ा। एएसपी रजनीश पुनिया ने की कार्यवाही। जानकारी के अनुसार खाजूवाला में आईटीआई कॉलेज में संविद शिक्षक लगे है जिनका मानदेय बढ़ाने की एवज में कॉलेज प्रचार्य देवेन्द्र कुमार ने प्रत्येक शिक्षक से दो हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। इस पर मुकेश कुमार ने इसकी शिकायत एसीबी को कर दी। एसीबी के एएसपी रजनीश पुनिया ने जांच कर मामला सही पाये जाने पर मंगलवार सुबह जब प्राचार्य मुकेश कुमार से एक हजार रुपये की रिश्वत की राशि ली उसी दौरान एसीबी की टीम ने छापा मारकर रिश्वत की राशि सहित प्राचार्य देवेन्द्र कुमार को रंगों हाथों पकड़ लिया। खबर लिखे जाने तक एएसपी रजनीश पुनिया कार्यवाही कर रहे है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



