7 से 15 साल के बच्चों के लिए आधार अपडेट अब बिल्कुल मुफ्त, UIDAI ने शुल्क किया माफ

7 से 15 साल के बच्चों के लिए आधार अपडेट अब बिल्कुल मुफ्त, UIDAI ने शुल्क किया माफ

7 से 15 साल के बच्चों के लिए आधार अपडेट अब बिल्कुल मुफ्त, UIDAI ने शुल्क किया माफ

खुलासा न्यूज़, नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए 7 से 15 साल की उम्र के बच्चों के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट (MBU-1) का शुल्क पूरी तरहमाफ कर दिया है।यह सुविधा 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावीहो गई है और30 सितंबर 2026तक लागू रहेगी। इस निर्णय से देशभर के करीब 6 करोड़ बच्चों को लाभ मिलने की उम्मीद है। UIDAI के इस कदम से बच्चों को शिक्षा, छात्रवृत्ति, प्रवेश परीक्षाओं और DBT योजनाओं में आधार के उपयोग में अधिक सहजता मिलेगी।

5 साल के बाद अनिवार्य होता है पहला बायोमेट्रिक अपडेट

5 साल से कम उम्र के बच्चों के आधार में केवल फोटो, नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता और जन्म प्रमाण पत्र जैसी जानकारी होती है। इस उम्र में बच्चों के फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन विकसित नहीं होते।
लेकिन जैसे ही बच्चा 5 वर्ष का होता है, उसका पहला MBU अनिवार्य न हो जाता है, जिसमें नई फोटो के साथ फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन जोड़े जाते हैं।

15 साल की उम्र में दूसरा MBU जरूरी

इसी तरह, 15 साल की उम्र में दूसरा MBU कराना जरूरी होता है। अब तक यह अपडेट 125 रुपये शुल्क के साथ होता था, लेकिन UIDAI के नए आदेश के बाद 7 से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए यह पूरी तरह मुफ्त कर दिया गया है।

UIDAI ने दी अभिभावकों को सलाह

UIDAI ने माता-पिता से अपील की है कि वे समय पर अपने बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट जरूर कराएं।
यदि निर्धारित समय पर MBU नहीं कराया गया, तो आधार नंबर निष्क्रिय भी हो सकता है, जिससे स्कूल एडमिशन, परीक्षा पंजीकरण या सरकारी योजनाओं में बाधा आ सकती है।

अभिभावक अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए केवल अपडेट फॉर्म भरना होगा और बच्चे को साथ लेकर जाना होगा ताकि उसका बायोमेट्रिक कैप्चर किया जा सके।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |