
अभियान के तौर पर शुरू होगा आधार सीडिंग का कार्य:जैन





खुलासा न्यूज,बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने कहा कि जिले में Óवन नेशन वन राशन कार्डÓ योजना के तहत् राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की आधार सीडिंग का कार्य अभियान के तौर पर लिया जाएगा। जिसकी शुरूआत शनिवार से ही बीकानेर जिला कलक्टर की ओर से किया जा चुका है। यह जानकारी जैन शनिवार को जिला कलक्टर सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस दी। उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग के कार्य में उचित मुल्य दुकानदार तथा ई-मित्र संचालक मुख्य भूमिका निभायेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी स्वयं अथवा उचित मुल्य दुकानदारों की सहायता से गांव में स्थित या नजदीकी ई-मित्रों के माध्यम से अपने आधार कार्ड की जानकारी देकर राशन कार्ड में आधार कार्ड सीडिंग नि:शुल्क करवा सकते हैं। जैन ने बताया कि बीकानेर में बीकानेर जिले में करीब 35 हजार लोगों ने अभी तक आधार लिंक नहीं करवाया है। शासन सचिव ने कहा कि आधार सीडिंग के बाद Óवन नेशन वन राशन कार्डÓ योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड से न केवल दोहरे राशन कार्ड वाली समस्या से मुक्ति मिलेगी। बल्कि आम उपभोक्ताओं का इसका लाभ भी मिलेगा। यदि किसी परिवार का कोई भी सदस्य प्रदेश से बाहर मजदूरी अथवा शिक्षा के लिए माईग्रेट करता है तो वहां पर भी उचित मूल्य की दुकान से राशन सामग्री प्राप्त कर सकेगा। प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गेहूं उठाने वाले सरकारी कर्मचारियों से जुर्माना राशि वसूल करने के लिए अभियान चलाया जाएगा । अभियान के तहत 15 जनवरी तक राशि वसूल की जाएगी। जिन सरकारी कर्मचारियों द्वारा निर्धारित अवधि तक राशि जमा नहीं कराई जाएगी तो उनके विरूद्ध बड़ी संख्या में एफ.आई.आर दर्ज करवाकर कानूनी एवं विभागीय कार्यवाही भी कराई जाएगी।प्रदेश में वन-नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राशन कार्ड में आधार सीडिंग के दौरान दोहरी यूनिट, मृत्यु, विवाह एवं पलायन इत्यादि कारण पाए गए जिस पर विभाग द्वारा काम किया जा रहा है। जैन ने ऐसे राशन कार्ड धारकों से भी आग्रह किया है कि वे स्वयं आगे आकर शादीशुदा लड़कियां व मृत लोगों के नामों को राशन कार्ड से नाम हटवाएं। शासन सचिव ने बताया कि जनआधार कार्ड बने होने के बाद भी वितरित करने के निर्देश दिए है। 52 हजार राशन कार्ड बंटने बाकी है। इस दौरान राशन डीलरों की समस्या के निस्तारण की बात भी जैन ने कही।


