20 फरवरी तक मिल सकेगा बिना आधार सीडिंग राशन - Khulasa Online 20 फरवरी तक मिल सकेगा बिना आधार सीडिंग राशन - Khulasa Online

20 फरवरी तक मिल सकेगा बिना आधार सीडिंग राशन

खुलासा न्यूज बीकानेर। शासन सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जयपुर के निर्देशानुसार बीकानेर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) चयनित पात्र परिवारों को माह जनवरी 2021 का राशन 20 फरवरी 2021 तक वितरित किया जाएगा। वर्तमान में आधार सीडिंग का कार्य चल रहा है किंतु कुछ उपभोक्ताओं की आधार सीडिंग अब तक नहीं हुई है। ऐसे भी उपभोक्ता हैं जिनके पास आधार कार्ड नहीं है। ऐसे उपभोक्ताओं को राशन मिलने में असुविधा नहीं हो इसलिए खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया में राज्य सरकार ने शिथिलता प्रदान की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रसद अधिकारी श्री यशवंत भाकर ने बताया कि ऐसे पात्र परिवार जिन्हे आधार सीडिंग नहीं होने या आधार कार्ड नहीं होने के कारण माह जनवरी 2021 का खाद्यान्न प्राप्त नहीं हुआ था, वे अब अपनी उचित मूल्य दुकान से 20 फरवरी 2021 तक वोटर आईडी, जन आधार कार्ड, आधार रजिस्ट्रेशन रसीद (युआईडी) प्रस्तुत कर नियमानुसार राशन प्राप्त कर सकते हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चयनित सभी परिवारों को खाद्यान्न मिल सके इसी उद्ेश्य से यह सुविधा प्रदान की गई है। इसके साथ ही उचित मूल्य दुकानदारों को यह भी निर्देशित किया गया है कि माह जनवरी 2021 का खाद्यान्न 20 फरवरी 2021 तक वितरित किया जाना है एवं माह फरवरी 2021 का खाद्यान्न भी फरवरी 2021 में ही (28 फरवरी तक) वितरित किया जाना है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26