
नेताओ के विरुद्ध सोशल मीडिया पर गलत शब्दों के लोकगीत बनाने वाले एक यूट्यूबर और 5 युवकों को किया गिरफ्तार






जयपुर। राजस्थान के प्रमुख राजनेता के विरुद्ध सोशल मीडिया पर गलत शब्दों के लोकगीत बनाने वाले एक यूट्यूबर और 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई दौसा पुलिस ने की है। इनमें से 2 आरोपियों को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस को सौंपा गया है। सवाई माधोपुर पुलिस ने भी एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है।
राजस्थान के प्रमुख राजनेता के खिलाफ गलत टिप्पणी करते हुए रविवार को लोकगीत यूट्यूब पर जारी किया गया था। इस लोकगीत को डाउनलोड कर अन्य सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इस संबंध में जयपुर के सोडाला थाने, दौसा के नांगल राजावतान और सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाने में अलग अलग 3 मुकदमे दर्ज किए गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मुख्यालय द्वारा तुरंत कार्रवाई के लिए तीनों जिला एसपी को निर्देश दिए गए।
इनकी हुई गिरफ्तारी
मामले में यूट्यूबर विक्रम मीणा निवासी छारेडा जिला दौसा, विश्राम मीणा निवासी भांडारेज जिला दौसा, चरत लाल मीणा निवासी दौसा, दिलखुश मीणा (23) और विश्राम मीणा (30) निवासी झूपडिय़ा थाना नांगल राजावतान जिला दौसा तथा मनराज उर्फ प्रह्लाद मीणा निवासी सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है।
एडिशनल कमिश्नर जयपुर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि सोडाला थाने में दर्ज प्रकरण में आरोपी चरत लाल मीणा निवासी दौसा को हिरासत में लिया गया है। उससे जयपुर में पूछताछ की जा रही है।
शेयर करने वाले को भी गिरफ्तार किया
दौसा एसपी संजीव नैन ने बताया कि यूट्यूब वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में रविवार को विश्राम मीणा निवासी भांडारेज और नांगल राजावतान निवासी दिलखुश मीणा और विश्राम मीणा को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। साथ ही यूट्यूबर विक्रम मीणा निवासी छारेड़ा को सोमवार को गिरफ्तार किया।
सवाईमाधोपुर एसपी हर्षवद्र्धन अग्रवाला ने बताया कि चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस की टीम ने इस मामले में यूट्यूबर मनराज उर्फ प्रहलाद मीणा को गिरफ्तार किया।


