
युवक का अपहरण कर की मारपीट, दी जान से मारने की धमकी




युवक का अपहरण कर की मारपीट, दी जान से मारने की धमकी
खुलासा न्यूज़। युवक को जबरदस्ती बाइक बिठाकर सूनसान जगह ले जाकर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना महाजन पुलिस थाने के मिठडिया गांव में 19 सितंबर की है जहा 18 वर्षीय घनश्याम पुत्र मामराज ने रामनिवास झाझडिय़ा, पवन व कालुराम झोरड़ के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि रात्रि करीब 11 बजे वह घर पर अकेला था। उस दौरान आरोपी पुरानी रंजिश के चलते उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठकार गांव की ताल में ले गये। जहां आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकियां दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।




