युवक से डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी, पति-पत्नी सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

युवक से डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी, पति-पत्नी सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। युवक से डेढ़ लाख रूपये की धोखाधड़ी के मामले में महिला सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मुक्ताप्रसाद नगर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। गजनेर रोड़ स्थित कल्ला पैट्रोल पम्प के पास रहने वाले राहुल पुत्र पवन कुमार जाट ने मुक्ताप्रसाद नगर थाना में रिपोर्ट दी की आरोपी नवीन मारवाड़ी, प्रतीक घिंटाला पुत्र आशाराम निवासी चुरू व पुष्पा घिंटाला पत्नी प्रतीक ने आपस में सांठ-गांठ कर परिवादी के खिलाफ धोखाधड़ी की नियत से षडय़ंत्रपूर्वक उससे एक लाख पचपन हजार रूपये की ठगी कर ली। आरोपियों से बार-बार उक्त राशि का तकादा करने के बावजूद भी रूपये नहीं लौटाये जा रहे हैं। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में अनुसंधन मुक्ताप्रसाद नगर थाना के हैड कांस्टेबल मुन्नाराम को सौंपा गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |