
कोर्ट परिसर में युवक के साथ मारपीट, नकदी व चेन छीन ले गए आरोपी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कचहरी परिसर में युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में वीर तेजा जी मंदिर चौधरी कॉलोनी में रहने वाले राजेश विश्नोई ने सुधारी ज्याणी, सीताराम ढाकला, मनोज तर्ड, अमित विश्नोई व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना कचहरी परिसर में 24 जुलाई की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ अभद्रता की। आरोपियों ने परिवादी के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। परिवादी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने मारपीट करते हुए उसके जेब से करीब 4300 रूपए और सोने की चेन छीनकर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


