
युवक के साथ मारपीट कर जेब से निकाले रूपए, मामला दर्ज






युवक के साथ मारपीट कर जेब से निकाले रूपए, मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़। मारपीट कर जेब से 32 हजार रूपए छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर थाने में मनाफरसर निवासी इन्द्राज जाट ने युनूस पुत्र हसंन खां व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना लूणकरणसर की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसके भाई भागीरथ के साथ मारपीट की। आरोपित ने मारपीट करते हुए उसकी भाई की जेब से 32 हजार रूपए निकालकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


