
युवक के साथ मारपीट कर नगदी और मोबाइल छीने, सात के खिलाफ मामला दर्ज






युवक के साथ मारपीट कर नगदी और मोबाइल छीने, सात के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर,14 जून। सामान लेने जा रहे युवक के साथ मारपीट कर छीना झपटी करने और सुनसान जगह पर छोड़ जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में अम्बेड़कर कॉलोनी निवासी नवाब खां पुत्र अल्लादीन ने लाला उर्फ रफीक,सोहेल,आरिफ,मकबूल,मो. रमजान,जुम्मा उर्फ सलीम,बबलु के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना शिवबॉडी क्षेत्र में 12 जून की शाम को सात बजे के आसपास की हे। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका बेटा सामान के लिए घर से निकला था लेकिन रास्तें में ही आरोपियों ने उसे रोक लिया। जिसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी के बेटे के साथ मारपीट की और उसके पास से 35500 रूपए,मोबाइल छीन लिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसे उठाकर ले गए और सुनसान जगह पर ले जाकर छोड़ दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


