बीकानेर: युवक पर लाठी-डंडों से किया हमला, मरा हुआ समझकर रास्ते में छोड़ भागे बदमाश

बीकानेर: युवक पर लाठी-डंडों से किया हमला, मरा हुआ समझकर रास्ते में छोड़ भागे बदमाश

बीकानेर: युवक पर लाठी-डंडों से किया हमला, मरा हुआ समझकर रास्ते में छोड़ भागे बदमाश

खुलासा न्यूज़। बदमाशों ने एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में चोट लगने से बेहोश हुए युवक को मरा हुआ समझकर बदमाश रास्ते में छोड़कर भाग गए। डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर घायल युवक को बीकानेर रेफर कर दिया। इस संबंध में नोहर पुलिस थाने में तीन नामजद व तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

पुलिस के अनुसार जसवंत (64) पुत्र मुखराम जाट निवासी लाखासर ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि वह 21 जुलाई की रात को घर के अंदर सोया हुआ था। रात करीब 1.15 बजे तब गांव के ही देवीलाल पुत्र नानूराम ने उसके घर आकर सूचना दी कि उसका लड़का कालूराम (30) गांव के ओमप्रकाश पुत्र साहबराम जाट के मकान के आगे लाखासर से ललानिया सड़क पर चोटिल अवस्था में पड़ा है। इस पर वह उसी वक्त देवीलाल, राजेन्द्र पुत्र भादरराम के साथ मौके पर गया तो उसका लड़का कालूराम वहां पर चोटिल अवस्था में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। वे कालूराम को कैम्पर गाड़ी में डालकर नोहर के सरकारी अस्पताल लेकर गए। प्राथमिक उपचार देकर डॉक्टरों ने कालूराम को हायर सेंटर हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। इस पर उन्होंने कालूराम को एम्बुलेंस के जरिए हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन करवाने के बाद कालूराम को बीकानेर रेफर कर दिया। उसने कालूराम को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया। उसका पुत्र अभी भी बेहोशी की हालत में है।

जसवंत सिंह के अनुसार उसने बीकानेर से आने के बाद पता किया तो बलवीर सोनी निवासी लाखासर के माध्यम से पता चला कि 21 जुलाई को रात्रि करीब 10-11 बजे ओमप्रकाश पुत्र साहबराम, प्रकाश पुत्र महेन्द्र सिंह, राजवीर पुत्र महेन्द्र सिंह जाट निवासी लाखासर व दो-तीन अन्य ने कालूराम का रास्ता रोककर उस पर कातिलाना हमला बोलते लाठी-डंडों से सिर व दाएं हाथ पर लाठी-डंडों से चोट मारी थी। बलवीर सोनी ने कालूराम को बचाने के लिए शोर मचाया तो बदमाश कालूराम को मरा हुआ समझकर मौके से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल दुनीराम को सौंपी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |