शराब के पैसे नहीं देने पर युवक पर तलवार से किया हमला

शराब के पैसे नहीं देने पर युवक पर तलवार से किया हमला

शराब के पैसे नहीं देने पर युवक पर तलवार से किया हमला
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके के मोहता सराय मे एक युवक से पैसे मांगने पर नहीं देने पर उस पर तलवार से हमला किया। गंगाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मो. आदिल छींपा पुत्र मो. अयुब निवासी गुलजार बस्ती ने बताया कि युनुस रंगरेज, बहादुर अली रंगरेज, एम.के. गुर्जर व 4-5 अन्य लोग मेरे कारखाने के पास आये और मुझसे दारु के लिए पैसे मांगने लगे जब हमने मना किया तो मुझसे मारपीट करने । जब बीच बचाव जो भी उसके साथ युवको ने मारपीट व गाली गलोच करने लगे तथा मौहल्लेवासियों के साथ बतमीजी करने लगे और मेरे चाचा इमरान ने जब मुझे बचाने की कोशिश की तो अपनी गाड़ी के अंदर से 5 लोहे के पाईप व तलवार निकालकर वार करने लगे किसी तरह से बीच बचाव किया। पुलिस ने आदिल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच मानवेद्र सिंह हैडकांनि को सौपी गई है।

Join Whatsapp 26