[t4b-ticker]

बीकानेर के तिलक नगर में युवक पर जानलेवा हमला, 18 चाकू के वार से गंभीर घायल

बीकानेर के तिलक नगर में युवक पर जानलेवा हमला, 18 चाकू के वार से गंभीर घायल

बीकानेर | आपसी रंजिश के चलते तिलक नगर क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मो. तारीफ पर दो युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के शरीर पर करीब 18 चाकू के घाव बताए जा रहे हैं।घायल को तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों में आवेश तंवर और उसका एक साथी शामिल बताया जा रहा है। वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Join Whatsapp