बीकानेर: जमीन विवाद में युवक पर हमला, तीन लोगों ने रोककर लाठियों से पीटा

बीकानेर: जमीन विवाद में युवक पर हमला, तीन लोगों ने रोककर लाठियों से पीटा

बीकानेर: जमीन विवाद में युवक पर हमला, तीन लोगों ने रोककर लाठियों से पीटा

नोखा थाना क्षेत्र के सूरपुरा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक युवक पर लाठियों से हमला करने और जेब से रुपए छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित पूर्णाराम जाट ने थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार, पूर्णाराम ने पुलिस को बताया कि 27 जुलाई को वह गांव की दुकान से सामान लेकर लौट रहा था। जैसे ही वह दुकान से बाहर निकला, गांव के ही रेवंतराम, आदूराम और कैलाश जाट सामने आ गए। तीनों ने उसे जबरन रास्ते में रोक लिया और लाठियों से हमला कर दिया।

पूर्णाराम का आरोप है कि आरोपियों ने कहा-आज जमीन वाला दुश्मन मिल गया है, इसे जान से मार दो। इसके बाद तीनों ने उस पर लाठियों से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। मारपीट के दौरान आरोपियों ने पूर्णाराम की शर्ट की जेब में रखे रुपए भी छीन लिए और मौके से फरार हो गए। जाते-जाते आरोपियों ने पीड़ित को धमकी दी कि अगर वह खेत की ओर गया या थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, तो उसे गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा। नोखा पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया यह घटना गांव में लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद से जुड़ी बताई जा रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |