उधार के रुपए मांगने पर युवक पर हमला,लोहे की रॉड से की मारपीट

उधार के रुपए मांगने पर युवक पर हमला,लोहे की रॉड से की मारपीट

उधार के रुपए मांगने पर युवक पर हमला,लोहे की रॉड से की मारपीट

हनुमानगढ़। संगरिया पुलिस थाना इलाके में एक युवक को उधार दिए गए रुपए वापस मांगना महंगा पड़ गया। बार-बार रुपए मांगने से आरोपी रंजिश रखने लगे। उधार रुपए लेने वाले ने अन्य के साथ मिलकर युवक और उसके भाई पर लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस मामले में संगरिया पुलिस थाने में दो नामजद और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

एएसआई भूपसिंह ने बताया कि अमनदीप सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी वार्ड एक, गांव मानकसर ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि मानकसर में मुख्य रोड पर उसका सर्विस स्टेशन है। सर्विस स्टेशन के पीछे की साइड में घर है। उसने लीलांवाली निवासी रोशन बुट्टर से दो हजार रुपए लेने थे। उसने रोशन बुट्टर से कई बार अपने रुपयों की मांग की। इसी वजह से रोशन बुट्टर उससे रंजिश रखने लगा। मंगलवार की रात करीब 9 बजे वह और उसका भाई गगनदीप होटल पर खाना लेने जा रहे थे। तब रास्ते में रोशन बुट्टर और छिन्दासिंह पुत्र मंगूसिंह के अलावा 4 अन्य व्यक्ति गाड़ी लेकर आए।

दोनों भाइयों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। तब उन्होंने इधर-उधर भागकर अपना बचाव किया। फिर इन लोगों ने गाड़ी रोककर उस पर और उसके भाई गगनदीप पर लोहे की रॉड और तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। इस पर आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए। मारपीट की वजह से उसके दोनों पैर, दोनों हाथ और पीठ पर चोट आई। हाथ और पैर में फ्रैंक्चर हो गया। उसके भाई के हाथ और पैर में भी फ्रैंक्चर हो गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |