
जागरण से लौट रहे युवक पर चाकू से किया वार, जान से मारने की दी धमकी





जागरण से लौट रहे युवक पर चाकू से किया वार, जान से मारने की दी धमकी
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ के लखासर में आयोजित भैरव जागरण का आयोजन था। जागरण से घर लौट रहें एक जने पर गांव के ही कुछ युवकों ने मारपीट करते हुए चाकू से वार कर दिया। पीडि़त ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी ने बताया कि गांव लखासर निवासी बलराम पुत्र मूलाराम जाट ने इसी गांव के रूपसिंह पुत्र विजयसिंह, गुलाबसिंह पुत्र रेवंतसिंह, शक्तिसिंह पुत्र अनोपसिंह, नेपालसिंह उर्फ जयपाल सिंह पुत्र प्रेमसिंह राजपूत के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह बीती रात वह जागरण सुनने के बाद अपने खेत लौट रहा था। रास्ते में सुखराम खिलेरी के होटल के सामने आरोपी और सुनील पुत्र भंवरलाल जाट, जेठाराम पुत्र गोदुराम जाट व झगड़ा कर रहें थे। परिवादी ने युवकों को झगड़ा क्यों करने की बात कही तो ये सुनकर रूपसिंह, गुलाबसिंह, शक्तिसिंह, नेपालसिंह चारों तैश में आ गए और गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। तीन जनों ने उसे पकड़ लिया व गुलाबसिंह ने धारदार चाकू से सिर पर वार किया। जिससे वह घायल हो कर जमीन पर गिर गया। वहां मौजूद जेठाराम व हेतराम ने उसे छुड़वाया तो आरोपियों ने तीनों को आइंदा जान से मारने की धमकी दी। परिवादी ने पुलिस को बताया कि चारों युवक बदमाश प्रवृत्ति के है व आए दिन झगड़ा फसाद करते रहते है। उसने स्वयं के साथ अपने परिवारजनों को भी इनसे खतरा बताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।


