
लखोटिया के चौक से एक युवक बुधवार से लापता






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के लखोटिया चौक क्षेत्र से एक युवक पिछले दो दिनों से अपने घर से लापता है। इस संदर्भ में नयाशहर थाना में लापता युवक के भाई राहुल राठी ने परिवाद पेश किया है। राहुल ने बताया कि उसका 40 वर्षीय भाई आदित्य राठी बुधवार सुबह 9 बजे बिना बताएं घर से निकल गया है। शाम तक नहीं लौटने पर रिश्तेदारों व आदित्य के मित्रों के यहां संपर्क किया। लेकिन उसका पता नहीं लगने पर देर रात नयाशहर थाने में परिवाद दिया गया है। जिस किसी को आदित्य का पता चले तो वे उनके परिजनों के 9782194499,8947911146,9322630946 नंबरों पर जरूर सूचित करें।


