
ट्रेन से टकराया युवक,मौके पर ही मौत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के देशनोक थानान्तर्गत ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। थानाधिकारी जगदीश सिंह के अनुसार पलाना रेलवे स्टेशन पर बीकानेर के इंद्रा कॉलोनी गली नंबर 2 निवासी 34 वर्षीय भवानी सिंह पुत्र जालम सिंह राजपुरोहित ट्रेन के आगे से टकराया और उछल कर ट्रैक से थोड़ी दूर गिर गया। टक्कर इतनी तेज़ थी कि पटरियां भी खून से सन गई। वहीं उसके सर पर गंभीर चोटें लगी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पास मिले एक खाद्य बीज के लाइसेंस से उसकी पहचान हुई। वह ट्रैन के आगे आत्महत्या के उद्देश्य से कूदा था या यह केवल हादसा था, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है।


