
करीब डेढ़ किलो अवैध अफीम के साथ युवक गिरफ्तार





खुलासा न्यूज,बीकानेर। अवैध नशे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई हदां पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस टीम ने थानाधिकारी ओमप्रकाश सुथार के नेतृत्व में रामदेव मंदिर के पास एनएच-11 नोखड़ा पर युवक को रोका और पुछताछ की। संदिग्ध लगने पर युवक के पास सामान की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान जैसलमेर के रहने वाले विजय सिंह के पास 1 किलो 454 ग्राम अवैध अफीम मिली। पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थ के साथ युवक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



