
अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई, देसी पिस्टल और सात कारतूस सहित एक युवक गिरफ्तार






खुलासा न्यूज बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से अवैध पिस्टल और कारतूस जब्त किए है। यह कार्रवाई मुक्ताप्रसाद पुलिस ने की है। पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश देकर सेक्टर नम्बर 11 में रहने वाले धर्मप्रीत सिंह उर्फ धीरज पुत्र जसवंत सिंह को एक देशी पिस्टल और सात जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में लूट,हत्या के प्रयास,आम्र्स एक्ट,मारपीट,सरकारी सपंति को नुकसान पहुंचाने जैसे करीब 9 मुकदमें दर्ज है।


