
सड़क हादसे में युवक की मौत, पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज






खुलासा न्यूज,बीकानेर। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। हादसा पांचू थाना क्षेत्र के नाथूसर रोड़ का है। जहां पर पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दंपति गिर गए और घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान युवक पीयूष उर्फ मनीष की मौत हो गयी। इस सम्बंध में भागीरथ पुत्र शंकरलाल मेघवाल ने पिकअप चालक लक्ष्मण राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


