
सड़क हादसे में युवक की मौत






बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक और सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह हादसा बाना से ऊपनी जाने वाले मार्ग पर हुआ। जहां ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार ऊपनी निवासी 17 वर्षीय श्रवणराम पुत्र भगवानाराम जाट की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर एएसआई रविन्द्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को हॉस्पिटल पहुंचाया। रविन्द्र सिंह के अनुसार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी दी। जिससे बाइक पर ऊपनी निवासी युवक श्रवणराम की मौत हो गई। फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।


