बीकानेर में राह चलती युवती के साथ मारपीट कर किया अपहरण, पुलिस ने शुरू की जांच

बीकानेर में राह चलती युवती के साथ मारपीट कर किया अपहरण, पुलिस ने शुरू की जांच

बीकानेर में राह चलती युवती के साथ मारपीट कर किया अपहरण, पुलिस ने शुरू की जांच

बीकानेर। मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे जूनागढ़ सर्किल के पास शराब ठेके के सामने एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और पैदल जा रही 3-4 युवतियों में से एक युवती के साथ मारपीट की। इसके बाद एक युवक ने युवती को जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गए।
घटना की जानकारी मौके से गुजर रहे दो जागरूक अधिवक्ताओं ने कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीत सिंह को दी। अधिवक्ताओं ने कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए पुलिस को घटना की गंभीरता से अवगत कराया। थानाधिकारी ने तुरंत पुलिस टीम को सक्रिय किया और खबर लिखे जाने तक युवती के घर पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवती पुरानी गिन्नाणी की निवासी है और परिजनों ने बताया कि युवती का अपहरण करने वाले युवक से परिचय था।

थानाधिकारी विश्वजीत सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला गंभीर है। अगर युवक और युवती के बीच परिचय था, तो मारपीट की वजह क्या थी? पुलिस इसे अपहरण का मामला मानकर जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस तहकीकात में जुटी थी। जानकारी के अनुसार, घटना से पहले एक स्कूटी सवार महिला ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को इसकी सूचना दी थी। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कुछ दूरी तक मोटरसाइकिल का पीछा भी किया, लेकिन वह लौट आया।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |