
लाइब्रेरी की सीढिय़ों से गिरने से युवती की मौत





खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में एक निजी लाइब्रेरी की सीढिय़ों से फिसल जाने से युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान दुर्गा पुत्री रामरतन के रूप में हुई, जो तिलक नगर की रहने वाली थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। जो आज दोपहर में लाइब्रेरी में तीसरी मंजिल की सीढिय़ों से नीचे उतर रही थी कि अचानक पैर फिसलने से सिर के बल गिर गई। जिससे उसके सिर में चोट आई। युवती को तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



