Gold Silver

मारपीट कर पत्थर से युवक का सिर फोड़ा

खुलासा न्यूज बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में 7 लडक़ों ने मिलकर एक युवक के साथ पहले बुरी तरह से पीटा बाद में उस पर पत्थर से जानलेवा हमला किया जिससे उसका सिर फुट गया। सदर थाने से मिली जानकारी के अनुसार सार्दुल स्पोर्टस स्कूल के पीछे रहने वाले कुशलसिंह पुत्र गोरधन ने सन्नी वाल्मीकि, कपिल वाल्मीकि, मन्नू वाल्मिीकी की और तीन चार अन्य जनों ने आकर पहले तोडफ़ोड की मारपीट की बाद में पत्थर फेंके जिससे की सिर पर गंभीर चोट आई है। कुशलसिंह ने पुलिस को बताया कि सभी जने मिलकर मुझे जान से मारने की नियत से हमला किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दर्ज रामकिशन उनि को दी गई है।

Join Whatsapp 26