
अचानक ट्रेन की चपेट में आने से युवक का हाथ कटकर हुआ अलग




अचानक ट्रेन की चपेट में आने से युवक का हाथ कटकर हुआ अलग
बीकानेर। शहर के पवनपुरी जेएनवीसी थाना इलाके के आर्य अस्तपाल के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से हाथ कटकर अलग हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति की पहचान गोपेश्वर बस्ती निवासी श्याम के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार खड़गावत ,शोएब भाई हाजी मलंग बाबा, ताहीर हुसैन, वह मोहम्मद जुनैद रमजान भाई ख़ान अयूब चाचा इमरान भाई इमरान भाई एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुँचे ।और घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचाया।




