
मेडिकल में काम करने वाले युवक ने माल देकर पैसे अपने पार रखे, मालिक को बोला माल उधार दिया है, मामला दर्ज






बीकानेर। कहते है आजकल के समय में किसी की भलाई करना बेकार सा है। इसी चक्कर में एक मेडिकल वाले को उसके यहां काम करने वाले ने धाोखाधड़ी की। कोटगेट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुक्ताप्रसाद निवासी अभिजीत पुत्र औंकार सिंह ने जोशीवाड़ा निवासी राजीव बोहरा पुत्र शंकरलाल के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में कोर्ट इस्तगासे के जरिये मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि राजीव बोहरा को अपनी मेडिकल की दुकान डीआरएम ऑफिस के सामने श्री सांई डिस्ट्रीब्यूटर पर एक वर्ष पूर्व मैंने राजीव बोहरा को काम पर रखा था। उसके यहां होलसेल का भी काम है। आरोप है कि राजीव बोहरा दुकान से माल ले जाकर अन्य दुकानों पर डिलीवरी देकर पैसे स्वयं रख लेता था व उसे बोलता था कि माल उधार रखा है। आरोप है कि माल के बिल दुकान के कम्प्युटर से खुर्दबुर्द कर दिये । परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


