Gold Silver

दवा लेने जा रहे युवक पर ताबड़तोड़ वार कर किया घायल

दवा लेने जा रहे युवक पर ताबड़तोड़ वार कर किया घायल
बीकानेर। मैयासर गांव में एक परिवार के साथ मारपीट करने का मामला बुधवार को दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक मैयासर निवासी रामचंद्र पुत्र हरजीराम नायक ने दी रिपोर्ट में बताया कि 26 नवंबर को वह अपनी ढाणी से मैयासर दवा लेने जा रहा था। जैसे ही अपने भूखंड के पास पहुंचा, तो श्रवणराम के पुत्र फुसाराम, अर्जुनराम, पृथ्वीराज नायक व उसकी पत्नी और दो महिलाएं आदि एकराय होकर आए। आरोपियों ने उस पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। उसने शोर मचाया, तो काका सोहन लाल व उसकी मां संतोषी देवी, मौसी अन्नी देवी भागकर आए और बीचबचाव कर उसे छुड़वाया। आरोपियों ने उसके काका के साथ भी मारपीट की। उसने पिता को फोन कर बुलाया और घटना के बारे में बताया। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट नोखा थाने में देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर एसपी को लिखित रिपोर्ट डाक से भेजी गई

Join Whatsapp 26