नहाने गये युवक का पैर फिसलने से गिरा डिग्गी में हुई मौत

नहाने गये युवक का पैर फिसलने से गिरा डिग्गी में हुई मौत

नहाने गये युवक का पैर फिसलने से गिरा डिग्गी में हुई मौत
बीकानेर। क्षेत्र के गांव रीड़ी में गांव गुसाईंसर बड़ा का एक युवक डिग्गी पर नहाने गया और पांव फिसल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। रीड़ी निवासी 36 वर्षीय कालूराम पुत्र केशराराम नायक ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि गांव की रोही में ही उसने एक खेत काश्त के लिए ले रखा है। 14 अक्टूबर को उसका बहनोई गुसाईंसर बड़ा निवासी 37 वर्षीय चौथूराम पुत्र किशनाराम नायक गांव रीड़ी में आयोजित जागरण में आया था। दूसरे दिन 15 अक्टूबर को सुबह करीब 7 बजे वह अपने साले के पास खेत गया और चाय पीने के बाद डिग्गी पर नहाने चला गया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह डिग्गी की पाल पर बैठकर नहाने लगा और परिवादी पशु चराने चला गया। खेत में डिग्गी के पास ही मनोज नायक ग्वार उपाडऩे का कार्य कर रहा था। मनोज ने उसे आवाज लगाई की चौथूराम डिग्गी में गिर गया है। परिवादी सहित वहां मौजूद लोगों ने उसे डिग्गी से बाहर निकाला और उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे बीकानेर रेफर कर दिया जहां ईलाज के दौरान मंगलवार को ही उसकी मौत हो गई। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है ओर साले ने पुलिस को मर्ग दर्ज कर आगामी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दी है।

Join Whatsapp 26