[t4b-ticker]

आटे चक्की पर आटा पिसवाने गये युवक को गांव के ही कुछ युवकों ने जान से मारने की नियत से किया हमला

आटे चक्की पर आटा पिसवाने गये युवक को गांव के ही कुछ युवकों ने जान से मारने की नियत से किया हमला
बीकानेर। पांचू थाना क्षेत्र में युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवादी नथूराम पुत्र सोनाराम नायक, निवासी पांचू ने बताया कि वह दोपहर करीब 1.30 बजे अपनी ढाणी से गांव पांचू स्थित खेतीसर कुएं के पास आटा चक्की पर आटा पिसवाने गया था। इसी दौरान गांव के ही नेमाराम पुत्र भंवरलाल, नारायणराम पुत्र जोराराम, वकीलराम पुत्र नारायणराम, गणेश पुत्र रूपाराम एवं बीबीराम पुत्र भोलाराम नायक एकराय होकर बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए और हाथों में लाठियां व कुल्हाड़ी लेकर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।
परिवादी ने बताया गया कि आरोपी वकीलराम ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार किया, जिससे सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। शोर मचाने पर आटा चक्की संचालक गन्नी खां तेली ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई दिनेश कुमार को सौंप दी है।

Join Whatsapp