
पीबीएम अस्पताल में इलाज कराने आए युवक की अचानक मोर्चरी के बाहर हुई मौत






पीबीएम अस्पताल में इलाज कराने आए युवक की अचानक मोर्चरी के बाहर हुई मौत
खुलासा न्यूज़ । पीबीएम इलाज के लिए पहुंचे युवक की इलाज शुरू होने से पहले ही मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना पीबीएम हॉस्पीटल के मोर्चरी के आगे की है। इस सम्बंध में मृतक के चाचा सीकर निवासी रामचन्द्र पुत्र परतुराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका 35 वर्षीय भतीजा बालचंद पुत्र मोहनलाल पीबीएम इलाज के लिए आया। इस दौरान वह मोर्चरी के आगे बैठ गया। जहां पर अचानक वहां बैठे-बैठे ही बेसुध हो गया। आसपास के लोग जब तक इलाज के लिए ले गए तो मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।


