
युवक घर से बाहर लघुशंक के लिए निकला, अचानक लाठी से हुआ जानलेवा हमला




युवक घर से बाहर लघुशंक के लिए निकला, अचानक लाठी से हुआ जानलेवा हमला
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र से लाठी से हमला कर व्यक्ति का हाथ फ्रैक्चर करने का मामला सामने आया है। पाबू चौक, हरिजन बस्ती नई लाइन, गंगाशहर निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र हरिराम वाल्मिकी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
महेन्द्र कुमार ने अपने पर्चा बयान में बताया कि भगवानदास पुत्र केसुराम वाल्मिकी, जो उसके घर के सामने रहता है, ने उस पर हमला किया। घटना 4 नवंबर 2025 की रात करीब 8 बजे की है। महेन्द्र कुमार घर से बाहर पेशाब करने के लिए निकला था, तभी भगवानदास हाथ में लाठी लिए खड़ा था। उसने अचानक लाठी से वार किया, जिससे महेन्द्र कुमार का हाथ टूट गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मोनिका को सौंप दी है।




