[t4b-ticker]

खेत में बनी डिग्गी में पानी भरने को लेकर हुए विवाद में युवक को जान से मारने की दी धमकी

खेत में बनी डिग्गी में पानी भरने को लेकर हुए विवाद में युवक को जान से मारने की दी धमकी
बीकानेर। पूगल पूगल थाना क्षेत्र में खेत में पानी भरने को लेकर हुए विवाद सामने आया है जिसके बाद परिवादी द्वारा पूगल थाने में एक परिवाद दिया गया है जिसके आधार पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम 4 केडब्ल्यूएम, कुम्हारवाला निवासी अमेद सिंह पुत्र अलसी सिंह उम्र 32 वर्ष ने पूगल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके खेत की डिग्गी में जबरन पानी भरने को लेकर झगड़ा हुआ।
रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी पक्ष के लोगों ने खेत में पानी भरने का विरोध करने पर अमर सिंह के साथ गाली-गलौच की तथा मारपीट की। इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान आरोपियों ने उनके खेत का पानी अपनी डिग्गी में जबरन मोड़ दिया। जिसके चलते जब उसने विरोध किया तो उसके साथ संगठित होकर बैठे फरीद खा पुत्र अल्लाबख्श खा, शबीर खा पुत्र वसु खा, अखबर खा पुत्र मामदु खा सहित सभी मिलकर मेरे साथ मारपीट की जिसमें मुझे गंभीर चोटें आई।फिलहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए पूगल पुलिस ने परिवादी की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूगल थानाधिकारी ने बताया कि घटना की पुष्टि के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp