[t4b-ticker]

युवक को बंदूक दिखाकर धमकाया, जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की

युवक को बंदूक दिखाकर धमकाया, जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की
बीकानेर। महाजन सुई गांव में एक युवक पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, मारपीट और बंदूक दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है। पीडि़त सोहनलाल पुत्र सहीराम नायक ने थाना महाजन में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सात दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे सोहनलाल अपने साथियों लीलूराम, भागीरथ और ओमप्रकाश के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आई सफेद क्रेटा गाड़ी ने उन्हें टक्कर मारने का प्रयास किया। गाड़ी में साहबराम वाल्मिकी सवार था, जो शराब के नशे में बताया गया है। उसने सोहनलाल को गिराकर थप्पड़ों और मुक्कों से मारपीट की। साथियों ने बीचबचाव कर उसे छुड़ाया। इसके बाद साहबराम ने अपने भाई सुरेन्द्र को बंदूक लाने की बात कही और चला गया। कुछ देर बाद सुरेन्द्र पीकअप गाड़ी में आया और सामने गाड़ी रोककर बंदूक लेकर उतरा तथा गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। डर की वजह से सभी लोग पास के पार्क में घुस गए और वहां से घर चले गए। पीडि़त ने बताया कि दोनों आरोपी पहले भी चोरी, शराबखोरी और मारपीट के मामलों में संलिप्त रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp