
शहर के इस इलाके में युवक बिना लाईसेंस के बेच रहा था पटाखे





बीकानेर। दिपावाली के नजदीक आते ही शहर में जगह जगह छोटी मोटी पटाखें की दुकान लग जाती है। इसी क्रम में कोतवाली थाना इलाके में रहने वाले शिवरतन बागडी पुत्र हीरालाल बागड़ी बागड़ी मौहल्ला अपनी दुकान में बिना लाईसेंस के पटाखे बेच रहा था। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो मौके पर जाकर देखा तो अवैध रुप से पटाखे बेचता पकड़ा गया। पुलिस ने पटाखें जब्त कर शिवरतन बागड़ी के खिलाफ भारतीय विस्फोटक अधिनियम 1884 व धारा 296 भाद्रस के तहत ममला गिरधारी सउनि ने दर्ज करवाया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया लेकिन जमानत पर छूट गया था मामले की जांच लक्ष्मणराम सउनि को दी गई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |