
एक पर्स और मोबाइल के लिए कर दी युवक की हत्या





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के सेरुणा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक युवक की चाकु से गोदकर मारने वाले चार युवकों व दो नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह चारों बीकानेर के निवासी नहीं है और एक पर्स छीनने के चक्कर में बरजांगसर निवासी गौरीशंकर पुत्र त्रिलोकनाथ को मार डाला। पुलिस के हत्थे चढऩे के बाद शनिवार को इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम करीब आठ बजे गौरीशंकर अपने गांव बरजांगसर से जा रहा था। इस बीच रास्ते में रोककर उसका पर्स छीनने की कोशिश की गई। आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान पर उस पर चाकूओं से वार कर दिया गया। पुलिस ने जिन युवकों को गिरफ्तार किया है, उनमें पुरानी दिल्ली का दीपक पासवान, हरियाणा के हिसार का विकास उर्फ विक्की, बूंदी के नयापुरा का बृजेश चौहान, नई दिल्ली का अरविन्द कुमार वाल्मीकि शामिल है। इनके अलावा दो नाबालिग भी हत्या में शामिल थे।
ग्रामीणों ने दबोच लिया था
इन युवकों को ग्रामीणों ने दबोच लिया था। यह एक ही मोटर साइकिल पर भाग रहे थे। इस दौरान गांव में कुछ लोगों ने रोक लिया। इनके हाथ व कपड़ों पर खून के निशान थे। इस पर इनसे सख्ती से पूछताछ की गई। तब उन्होंने यह नहीं बताया कि हत्या करके पहुंचे है। ग्रामीणों ने इन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। ग्रामीणों के साथ इनका वीडियो भी शनिवार को वायरल हुआ।
इनकी रही मुख्य भूमिका
इस हत्या का पर्दाफाश वैसे तो ग्रामीणों की हिम्मत से हो गया, लेकिन साइबर सेल सहित अन्य पुलिस टीम ने भी धरपकड़ में कोई कमी नहीं रखी। श्रीडूंगरगढ़ के थानाधिकारी वेदपाल, सेरुणा थानाधिकारी मनोज कुमार, जिला विशेष टीम के कानदान सांदु, अब्दुल सत्तार, महावीर सिंह, दीपक यादव, दिलीप, वासुदेव व सवाई सिंह की मुख्य भूमिका रही।


