[t4b-ticker]

होटल से युवक का अपहरण कर मारपीट कर पैर के ऊपर से निकाली गाड़ी

होटल से युवक का अपहरण कर मारपीट कर पैर के ऊपर से निकाली गाड़ी
बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र में एक होटल से युवक का अपहरण कर मारपीट करने, पैर के ऊपर से गाड़ी निकालने और नकदी छीनने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मुन्नीराम पुत्र नानुराम जाट निवासी लिखमीसर उत्तरादा, थाना शेरणा, हाल नौरंगदेसर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 12 जनवरी की रात करीब 3 बजे ओमप्रकाश गोदारा निवासी आमेरा व लक्ष्मण जाट निवासी गाढ़वाला अपने साथ 6-7 अन्य लोगों को लेकर स्विफ्ट व कैंपर गाड़ी से होटल पर पहुंचे।परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने सिगरेट मांगी। उस समय होटल पर सो रहे मुन्नीराम के छोटे भाई राजूराम ने सिगरेट नहीं होने की बात कही, जिस पर आरोपियों ने उसे जबरन गाड़ी में डालने की कोशिश की और लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर मुन्नीराम बीच-बचाव के लिए पहुंचा तो आरोपियों ने उसे भी टक्कर मारकर गिरा दिया और राजूराम को जबरन कैंपर गाड़ी में डालकर फरार हो गए।
आरोप है कि आरोपियों ने गाढ़वाला की रोही में ले जाकर राजूराम के साथ गंभीर मारपीट की और उसके पैर के ऊपर से गाड़ी निकाल दी। इसके बाद उसे लहूलुहान व अचेत अवस्था में सुबह होटल के सामने फेंक दिया। साथ ही राजूराम की जेब से 2 लाख 50 हजार रुपये भी छीन लिए गए।
परिवादी ने बताया कि ओमप्रकाश को राजूराम ने करीब दो माह पूर्व 2 लाख रुपये उधार दिए थे, जिन्हें वापस मांगने की रंजिश में यह पूरी वारदात की गई। आरोप है कि मारपीट का वीडियो भी बनाया गया, जिसमें झूठा बयान दिलवाया गया कि राजूराम पर 5 लाख रुपये बकाया हैं। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मेन्द्र कुमार को सौंपी दी।

Join Whatsapp