[t4b-ticker]

युवक का जबरन अपहरण कर मारपीट कर पेशाब पिलाया, तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज

युवक का जबरन अपहरण कर मारपीट कर पेशाब पिलाया, तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। कालू पुलिस थाना कालू क्षेत्र के गांव खारी में एक युवक का जबरन अपहरण कर मारपीट करने, अमानवीय कृत्य करने व नकदी-मोबाइल छीनने का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त युवक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 4 खारी निवासी 70 वर्षीय महेन्द्र पुत्र कालूराम बावरी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र कृष्ण मंगलवार रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद घर के बाहर गली में पेशाब करने गया था। उसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे राजूराम व कोजूराम पुत्रगण लालाराम सांसी ने कृष्ण को पकडक़र घसीटते हुए अपने घर की ओर ले जाने लगे। शोर मचाने पर प्रार्थी व उसकी पत्नी बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो आरोपियों ने दोनों को धक्का देकर गिरा दिया।
रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि राजूराम व कोजूराम ने कृष्ण के हाथ-पैर पकडक़र जबरन उठाया और अपहरण कर अपने घर ले गए, जहां उसे बांधकर रखा गया। बाद में आरोपियों की पत्नियों व उनके भाई सियाराम के साथ मिलकर कृष्ण के साथ मारपीट की गई तथा कथित तौर पर उसे पेशाब पिलाया गया, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि इस दौरान कृष्ण का मोबाइल फोन व 19 हजार रुपये भी जबरन छीन लिए गए।
घटना की सूचना मिलने पर गांव के ही हेतराम जाट मौके पर पहुंचे, जिनकी मदद से परिजन कृष्ण को आरोपियों के घर से छुड़ाकर लाए। रात्रि होने के कारण पीडि़त पक्ष देर रात पुलिस थाना कालू पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस 2023 की धारा 140 3, 126 2, 115 2, 307 व 3 5 के तहत खारी निवासी राजूराम, कोजूराम, सीयाराम, राजूराम और कोजूराम की पत्नियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक भंवरलाल को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार एफआईआर नंबर 119/2025 के क्रॉस में यह मामला दर्ज किया गया है।

Join Whatsapp