बस में यात्रियों के जेब से रुपये निकलते युवक को रंगे हाथों पकड़ा

बस में यात्रियों के जेब से रुपये निकलते युवक को रंगे हाथों पकड़ा

बस में यात्रियों के जेब से रुपये निकलते युवक को रंगे हाथों पकड़ा
बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र के श्रीगंगानगर चौराहे पर बस यात्रियों की जेब तराश रहे एक युवक की लोगों ने रंगे हाथों पकडक़र जमकर धुनाई कर दी। बताया जा रहा है कि युवक चौराहे पर भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों की जेब काटने की कोशिश कर रहा था। तभी वहां मौजूद कुछ सतर्क यात्रियों ने उसकी हरकत देख ली और पकड़ लिया।
आरोपी की पहचान करण पुत्र श्याम बडोद शामली दिल्ली निवासी के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद उसे सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
युवक के पास से कुछ नकदी भी बरामद हुई है, जिसके बारे में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि वह किसी गिरोह से जुड़ा हुआ है या नहीं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |