
युवक को ढाणी में बुलाकर बंधक बनाकर मांगी फिरौती, अश्लील वीडियों बनाने का बनाया दबाब



युवक को ढाणी में बुलाकर बंधक बनाकर मांगी फिरौती, अश्लील वीडियों बनाने का बनाया दबाब
बीकानेर। एक युवक को ढाणी में बुलाकर बंधक बनाने, मारपीट की धमकी देने, अश्लील वीडियो बनाने का दबाव डालने और पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने का गंभीर मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पीडि़त लालूराम निवासी मेरामसर, हाल गणेशपुरा बास नोखा ने घटना की रिपोर्ट पुलिस को दी है।
पीडि़त के अनुसार, दो वर्ष पहले पड़ोसी सतपाल विश्नोई की भांजी बताकर अंजू नामक युवती उससे परिचित हुई थी। 14 नवंबर को अंजू के मोबाइल नंबर से उसे लगातार फोन आ रहे थे, जिसमें छह हजार रुपये की मदद और फॉर्म भरवाने का बहाना बनाया गया। पीडि़त ने पैसे देने से मना कर दिया था।
अगले दिन अंजू ने फिर फोन कर जेगला ढाणी से नोखा छोडऩे के लिए कहा। उसकी बहन संजू ने भी फोन पर भरोसा दिलाया। पीडि़त मोटरसाइकिल से जेगला ढाणी पहुंचा, जहां अंजू ने उसे कमरे में बैठने को कहा।
पीडि़त के अनुसार, ढाणी के पीछे से अंजू का पति मांगीलाल अचानक आया और गालियां देते हुए उसे अंदर कमरे में ले गया। दोनों ने मिलकर पीडि़त को बंधक बनाते हुए पांच लाख रुपये की मांग की, कपड़े उतरवाकर झूठा वीडियो बनाने का प्रयास किया और बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
आरोपियों ने पीडि़त का मोबाइल छीनकर उसके भाई शिवलाल को कॉल कर 50 हजार रुपये भेजने को कहा और मांगीलाल के नाम का स्कैनर भेजा। भाई ने विरोध करते हुए रकम नहीं भेजी और नोखा थाने जाकर सूचना दी।
पीडि़त को मांगीलाल मोटरसाइकिल पर मान्याणा लेकर आया, जहां पुलिस और उसका भाई पहुंच गए। पुलिस वाहन देखते ही मांगीलाल मोबाइल लौटाकर फरार हो गया।
रात को पीडि़त थाने पहुंचा, लेकिन आरोपियों ने समझौते का दबाव बनाकर उसे रोक दिया। बाद में लगातार झूठे मुकदमे की धमकी मिलने पर पीडि़त ने पुन: शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई सुरेश भादू को सौंपा है।




