
युवक के सिर पर पिस्तौल तान कर की मारपीट






युवक के सिर पर पिस्तौल तान कर की मारपीट
बीकानेर। मुक्ता प्रसाद नगर सामुदायिक भवन के सामने रामपुरा बस्ती निवासी तस्लीम जानलेवा हमले में घायल हो गया। उसे पीबीएम हॉस्पिटल के ट्राॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। तस्लीम ने पुलिस को बताया कि शाहबाज, जाकिर, शकील, जाकिर सहित 10-15 अन्य लोगों ने उसपर पिस्तौल तानी और लाठी व सरियों से मारपीट की। पुलिस ने उसके पर्चा बयान पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


