Gold Silver

युवक के साथ एकराय होकर की मारपीट, हजारों रुपये छीने

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मिलकर रंजिश के तहत मारपीट कर उसके पास से रुपये छीनकर ले गये। गजनेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गजनेर के गांव चानी के निवासी अमाणनाथ पुत्र भीखनाथ ने चानी निवासी राधाकिशन, हेमराज, अशोक, तोलाराम, मूलाराम आदि ने रंजिश के तहत उसके साथ एकराय होकर पहले मारपीट की बाद में उसके पास 29100 रुपये थे वह छीनकर ले गये। पुलिस ने अमाणनाथ की रिपोर्ट पर सभी पर धारा 323, 341, 382, 143 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच हैड कांनि सत्यवीर को दी गई है।

Join Whatsapp 26